जमुई:सामाजिक क्रांति के मकसद से बहुजन समाज पार्टी नेे विनय बौद्ध के नेतृत्व में एक साइकिल रैली निकाली. बरहट प्रखंड के पाडो पंचायत के भोजहा महादलित टोला से निकाली गई जो लक्ष्मीपुर तक पहुंची.
चारों विधानसभा क्षेत्रों में होगी रैली
जमुई:सामाजिक क्रांति के मकसद से बहुजन समाज पार्टी नेे विनय बौद्ध के नेतृत्व में एक साइकिल रैली निकाली. बरहट प्रखंड के पाडो पंचायत के भोजहा महादलित टोला से निकाली गई जो लक्ष्मीपुर तक पहुंची.
चारों विधानसभा क्षेत्रों में होगी रैली
रैली को नेतृत्व दे रहे विनय बौद्ध ने कहा कि सामाजिक क्रांति के लिए शुरू की गई यह रैली रुकेगी नहीं. यह रैली जिले के झाझा, चकाई, जमुई और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेगी. आगामी 25 अक्टूबर तक चारों विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण पूरा किया जाएगा.
समाज में परिवर्तन की जरूरत
इसके पूर्व रैली को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सकलदेव दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज में परिवर्तन की जरूरत है, जो बिना जागरूकता परिवर्तन संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को जीवन जीने का मार्ग बताना हमारा उद्देश्य है.