बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में बम विस्फोट, स्कूल से लौट रहे 4 बच्चे घायल - बम धमाके में 4 बच्चे घायल

जमुई के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में सड़क पर बम विस्फोट हुआ है, जिसमें चार बच्चे बुरी तरह से घायल (4 children injured in bomb blast) हो गए हैं, सभी बच्चे स्कूल से घर वापस लौट रहे थे.

जमुई में सड़क पर बम धमाका
जमुई में सड़क पर बम धमाका

By

Published : Apr 27, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 5:27 PM IST

जमुईःबिहार के जमुई में बम विस्फोट (Bomb Blast in Jamui) हुआ है. चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र (Chandramandi Police Station) के माधोपुर बाजार स्थित वन कार्यालय के पास बुधवार की सुबह सड़क किनारे रखे एक बम के विस्फोट हो जाने से चार बच्चे आंशिक रूप से जख्मी हो गए. सभी बच्चे माधोपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर ऑक्सफोर्ड प्वाइंट से पढ़ाई कर वापस अपना घर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में बम ब्लास्ट, एक के बाद एक घर में हुआ दो बम धमाका, 5 जिंदा बम और दो कारतूस बरामद

बम धमाके में 4 बच्चे घायल:घटना के बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र माधोपुर में भर्ती किया गया. जहां उपचार के बाद सभी को घर वापस भेज दिया गया है. सभी बच्चों को सामान्य चोट आई है. इधर बम फटने की खबर से लोग दहशत में हैं. साथ ही बम वहां कैसे आया, इसे लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष जेजे मिंज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह पटाखा बम था. अगर शक्तिशाली बम होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. पुलिस सारी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 27, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details