बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Women Reservation: 'आरक्षण के नाम पर बॉब कट और लिपस्टिक वाली..' सिद्दीकी के बयान पर श्रेयसी सिंह का हमला, बोलीं- 'माफी मांगे' - RJD leader

Abdul Bari Siddiqui on Women Reservation: भले ही महिला आरक्षण बिल ने अब कानून का रूप ले लिया हो लेकिन इस पर जारी बयानबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब आरजेडी के एक और वरिष्ठ नेता के आपत्तिजनक बयान से खलबली मची है. अब्दुल बारी सिद्दीकी के विवादास्पद बयान पर बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने जोरदार हमला किया है. जानें पूरा मामला..

अब्दुल बारी सिद्दीकी पर श्रेयसी सिंह का हमला
अब्दुल बारी सिद्दीकी पर श्रेयसी सिंह का हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 1:51 PM IST

जमुई:बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंहने आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी पर जोरदार हमला बोला है. अब्दुल बारी सिद्दीकी का महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान पर श्रेयसी सिंह ने कहा कि वो सिद्दीकी जैसे लोगों को नेता ही नहीं मानती हैं.

पढ़ें- Women Reservation Bill : 'अब लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिलाएं पहुंचेंगी संसद', RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का विवादित बयान

अब्दुल बारी सिद्दीकी पर श्रेयसी सिंह का हमला: श्रेयसी सिंह ने कहा कि इनके जैसे लोग महिलाओं को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते इसलिए निम्न स्तर की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा इन लोगों को इस बात का डर लगता है कि महिलाएं आगे बढ़ेंगी तो देश आगे बढ़ेगा. श्रेयसी सिंह ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को स्वच्छ राजनीति करने का सुझाव दिया है. वहीं श्रेयसी सिंह ने महिला आरक्षण की भी जमकर तारीफ भी की.

"सिद्दीकी का बयान महिलाओं को नीचा दिखाने वाला बयान है. तीर से निकला हुआ कमान और जुबान से निकली हुई बातें वापस तो नहीं होती. ऐसे में अब्दुल बारी सिद्दीकी को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए."-श्रेयसी सिंह, बीजेपी विधायक

क्या है पूरा मामला?:बता दें कि शुक्रवार को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित अति पिछड़ा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन में भाग लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने भाषण में महिला आरक्षण पर विवादित बयान दिया और कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली आ जाएगी. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आगे कहा कि यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें. अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए, तब तो ठीक है, वरना महिला के नाम पर बॉब कट और लिपस्टिक वाली आ जायेगी. नौकरी में तब इन महिलाओं को कुछ नहीं मिलेगा.

Last Updated : Sep 30, 2023, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details