बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: BJP ने वेब सीरीज 'तांडव' पर प्रतिबंध लगाने की मांग

जमुई के बीजेपी इकाई ने वेब सीरीज 'तांडव' पर प्रतिबंध की मांग किया. इस दौरान लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भी शामिल रहे.

Jamui
चिराग पासवान

By

Published : Jan 22, 2021, 9:25 AM IST

जमुई:सैफ अली खान की बहुचर्चित वेब सीरीज'तांडव' के प्रसारण पर बीजेपी जिला इकाई ने घोर निंदा करते हुए अबिलंब प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इस कार्यक्रम में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भी शामिल रहे.

बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर फिल्मों और वेब सीरीज के माध्यम से हिंदू देवी-देवताओं को समय समय पर अपमानित करने का काम करते है. जिसका ताजा उदाहरण वेब सीरीज 'तांडव' है, जिससे एक बार फिर हिंदू भावना को ठेस पहुंचाया गया है.

पढे़ं:दरभंगा में 'तांडव' के खिलाफ सड़क पर उतरी करणी सेना, सैफ अली खान का पुतला फूंका

इस सीरीज में न सिर्फ हिंदू देवी- देवताओं को अपमानित किया गया, बल्कि देश को बांटने वाले का भी गुणगान करते दिखाया गया है. यह एक गंभीर विषय है. इसलिए हिंदू भावनाओं को ख्याल रखते हुए इस पर अविलंब रोक लगाई जाये. इसमें संलिप्त लोगों पर रासुका के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाए .

ABOUT THE AUTHOR

...view details