बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक, पोषाहार वितरण के नियम लागू करने की मांग - jhajha news

महिला महाविद्यालय के प्रांगण मे बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन(ऐटक) झाझा परियोजना की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमे झाझा परियोजना कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया.

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन
बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन

By

Published : Dec 28, 2020, 5:27 PM IST

जमुई : जिले में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में झाझा परियोजना कमेटी का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्ष सुमित्रा यादव बनायी गईं.

बैठक में मानदेय बढ़ोतरी, ओटीपी प्रक्रिया हटाकर पुरानी प्रक्रिया से पोषाहार वितरण करने की मांग रखी गई. महिला महाविद्यालय झाझा के प्रांगण मे बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन (ऐटक) झाझा परियोजना की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें झाझा परियोजना कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. परियोजना सरंक्षक पूर्व जिला परिषद धर्मदेव यादव, अध्यक्ष सुमित्रा यादव, सचिव सीमा कुमारी, कोषाध्यक्ष कुसुम देवी, उपाध्यक्ष संजू कुमारी, संयुक्त सचिव रेखा कुमार वर्मा,उपकोषाध्यक्ष सिंधु कुमारी को बनाया गया. वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे सुचित्रा देवी, सुनिता यादव, सुषमा कुमारी, गीता देवी, मीणा कुमार, प्रभा कुमारी सहित कुल 12 लोगों को शामिल किया गया.

'पोषाहार वितरण के नियम लागू हो'
बैठक के दौरान सेविका सहायिका का मानदेय वृद्वि के संबंध मे चर्चा के साथ 4 घंटे के कार्य को बढ़ाकर 8 घंटे करने पर भी चर्चा हुई. ओटीपी को समाप्त करने एवं पूर्व की भांति पोषाहार वितरण के नियमों को लागू किये जाने की मांग की. अध्यक्ष ने बताया कि मोबाईल से ओटीपी निकालकर पोषाहार करने मे कई तरह की समस्या आ रही है.

उन्होंने कहा कि कई सेविकाओं को एंड्रायड मोबाइल चलाना नहीं आता है, न ही किसी प्रकार का कोई प्रशिक्षण दिया गया है. अधिकांश लाभार्थी के अभिभावक जीविकापार्जन करने के लिये अन्य प्रदेश चले गये हैं, जिसके कारण लाभार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं, बैठक मे संगठन की मजबूती पर भी विशेष बल दिया गया. मौके पर बड़ी संख्या मे यूनियन के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details