जमुई:जिले में कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से शाम 5 बजे तक मतदान होना है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
बिहार विधान परिषद: जमुई में मतदान जारी, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा - बिहार महासमर 2020
जमुई में कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा में मतदान हो रहा है. मतदान शाम 5 बजे तक होना है.
मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
प्रखंड कार्यालय में तैनात मजिस्ट्रेट रामेश्वर सिंह ने बताया कि जिले में 2 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय है. जबकि जिले के गिद्धौर, अलीगंज, सिकंदरा, चकाई, लक्ष्मीपुर सहित तमाम प्रखंडों में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां मतदाताओं ने भयमुक्त होकर अपने मत का उपयोग कर रहे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
कोसी स्नातक चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तमाम बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से पदाधिकारियों और जवानों को तैनात किया गया है. ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता पूर्ण तरीके से सभी मतदाता वोट दे सकें. सीआरपीएफ, एसटीएफ और जिला पुलिस के जवान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा करते देखे गए.