बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सूर्य मंदिर निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन, जल्द शुरु होगा कार्य

महथा तालाब में छठ पूजा के उत्साह और उमंग को देखते हुए ग्रामीणों की ओर से भव्य सूर्य मंदिर निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत पूरे गांव की सहमति से भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Ramachandrih Mahatha Talab
रामचंद्रडीह महथा तालाब

By

Published : Nov 4, 2020, 9:28 PM IST

जमुई: जिले के रामचंद्रडीह गांव स्थित महथा तलाब में सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों की ओर से तालाब परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उल्लास के बीच आयोजित में कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर पंडित बसंत मिश्रा ने जजमान सतनारायण राय और अन्य ग्रामीणों की देख रेख में मंदिर निर्माण के लिए भूमि का पूजन किया. जहां वैदिक रीति रिवाज और धार्मिक अनुष्ठान और मंत्रोच्चार के बीच मंदिर निर्माण की नींव रखी गई.

मंदिर निर्माण की रखी गई नींव
मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े लोगों ने बताया कि महथा तालाब में पिछले एक दशक से भी अधिक समय से छठ पूजा समिति की ओर से भगवान भास्कर सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जाती है. साथ ही पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भाग लेते हैं. उन्होंने बताया कि महथा तालाब में छठ पूजा के उत्साह और उमंग को देखते हुए ग्रामीणों की ओर से भव्य सूर्य मंदिर निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत पूरे गांव की सहमति से भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

जल्द शुरु होगा मंदिर निर्माण का कार्य
पंडित बसंत मिश्रा ने बताया कि जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरु होगा और तालाब परिसर में भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. जिससे कि हर साल यहां पर छठ पूजा, गौशाला मेला और छठ महोत्सव का आयोजन किया जा सकेगा. मौके पर ग्रामीण प्रवीण राय, विनय राय, विक्रम सिन्हा, रविश सिन्हा, मनीष सिंहा, राकेश सिन्हा, विनीत सिन्हा, विक्रमादित्य पांडे सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details