जमुईःकर्नाटक के बेंगलुरु में एक बड़े व्यवसायी के घर नवंबर 2021 में 4 करोड़ के जेवरात की लूट मामले में बेंगलुरु पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जमुई निवासी मुख्य आरोपी 22 वर्षीय विकास रविदास की गिरफ्तारी मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना अंतर्गत कटिहारी गांव स्थित उसके बहन के घर से की गयी (Bengaluru Police Arrested Robbery Accused From Munger) है. बेंगलुरु पुलिस विकास को लेकर जमुई जिले के बरहट थाना अंतर्गत जावातरी गांव स्थित पैत्रिक घर पहुंची और घर की जांच की.
ये भी पढ़ें- पटना: आधा किलो सोने के आभूषण लूट मामले में बड़ा खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
तीन रिश्तेदारों से की गयी पूछताछःमामले में बेंगलुरु पुलिस ने विकास की बहन, बहनोई सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद विकास के रिश्तेदारों को छोड़ दिया गया. जमुई सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद विकास को बेंगलुरु पुलिस अपने साथ लेकर कर्नाटक चली गयी. बेंगलुरु पुलिस इस कांड में शामिल एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उसने विकास के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.