जमुई(झाझा):आगामी विधानसभा को लेकर प्रशासनिक विभाग की ओर से तैयारी जोर-शोर सेे चल रही है. लगातार वरीय पदाधिकारी के द्वारा चुनाव की तैयारी को लेकर मिल रहे आदेशानुसार प्रखंड कार्यालय से लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से हर बिंदुओ पर कार्य करना शुरू कर दिया है.
चुनाव को देखते हुये झाझा बीडीओ दीपेश कुमार और थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने प्रखंड के सर्किल नंबर एक के बूढीखार, बोड़वा, पैरगाहा क्षेत्र के बूथ निरीक्षण के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिये आने वाले पुलिस फोर्स के ठहराव स्थल का निरीक्षण किया.