बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: बीडीओ ने दो बुथों का किया भौतिक सत्यापन, दिए कई अहम निर्देश - बुथ

डीएम के निर्देश पर लक्ष्मीपुर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अतुल प्रसाद द्वारा मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न बुथों के भौतिक सत्यापन का काम शुरु किया गया.

jamui
jamui

By

Published : Jun 23, 2020, 11:23 PM IST

जमुई: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर लक्ष्मीपुर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अतुल प्रसाद द्वारा मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न बुथों के भौतिक सत्यापन का काम शुरु किया गया.

बीडीओ ने दिए कई निर्देश
सत्यापन के पहले दिन आनंदपुर पंचायत के आनंदपुर गांव के बुथ संख्या 8 और 9 का भौतिक सत्यापन किया गया. इस क्रम में बुथों पर आधारभूत सुविधाओं के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया. बुथों पर पेयजल के लिए चापाकल की दुरुस्त व्यवस्था, भवन और शौचालय की स्थिति के साथ साथ बिजली की उपलब्धता आदि का सत्यापन किया गया. बीडीओ ने मौके पर मौजूद बीएलओ को उक्त दोनों बुथों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

प्रखंड में बनाए जाएंगे कुल 32 सहायक बुथ
बीडीओ ने बताया कि निर्धारित समय के अंदर प्रखंड के कुल 87 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1,000 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाया जाएगा. इन मतदान केंद्रों में भी सारी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड मे कुल 32 सहायक बुथ बनाए जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details