बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कोरोना के प्रभाव को देखते हुए बाबा झूमराज मंदिर में बलि पर रोक

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाबा झूमराज मंदिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर कमिटि के सदस्यों के साथ एक बैठक की. बैठक में झूमराज मंदिर में चढ़ने वाले बकरे की बलि पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई.

झूमराज मंदिर में बलि पर रोक
झूमराज मंदिर में बलि पर रोक

By

Published : Mar 15, 2020, 6:12 PM IST

जमुई: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित किया है. इसको वायरस को लेकर जिले के डीएम ने टिया बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता सोनो थाना के एसआई उपेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में बाबा झुमराज मंदिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर के सभी सदस्यों और पुजारियों ने भाग लिया. इस बैठक में बाबा झुमराज मंदिर में लगने वाले में बलि पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया.

'18 मार्च को लगने वाला था मेला'
इस बाबत बाबा झुमराज मंदिर कमिटी के सदस्य राजकुमार यादव ने कहा कि अगले मार्च 2020 बुधवार से 31 मार्च 2020 तक बाबा झुमराज मंदिर में हर साल की तरह मेला लगने वाला था. मेले में बड़ी संख्या में भक्त जुटते हैं. इस वजह से भीड़ को देखते हुए मेले में बकरों की बलि पर अगले आदेश तक बलि पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा बाबा मंदिर के आसपास महामारी का रूप ले रही गंदगी की साफ-सफाई और यात्रियों से रुपए ठगने वाले गिरोहों पर रोक लगाने के लिए विचार-विमर्श किया गया.

पेश है एक रिपोर्ट

बैठक में बाबा झुमराज मंदिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर के सभी सदस्यों के अलावे नीय मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार पासवान, सोनो थाना एसआई उपेंद्र पासवान के आलावे पुजारी जानकी सिंह, तालेबर सिंह, दिवाकर सिंह, नारायण सिंह और पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी अवधैश पांडेय, अध्यक्ष बलभद्र बरनवाल, सचिव प्रहलाद बरनवाल, सदस्य राजेंद्र पासवान, राजकुमार यादव, भीम रजक, मुन्ना बरनवाल के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय बुद्धिजीवी शामिल थे.

झूमराज स्थान में बलि देने की प्रथा
गौरतलब है कि जमुई के बाबा झूमराज स्थान में बकरे की बलि देने की प्रथा है. बताया जाता है कि मन्नत पूरी होने के बाद यहां पर पूरे देश के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है. हालांकि इस बार कोरोना वायरस को लेकर मंदिर प्रशासन ने इस बार बलि पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details