जमुई: जिला प्रशासन के सहयोग से एलिमको कानपुर के तरफ से दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण का वितरण किया गया. जिले के 6 ब्लॉक में लाभार्थियों ( दिव्यांगजनो ) के बीच 58 लाख 41 हजार रुपये के कृत्रिम अंग उपकरण मुफ्त में बांटा जाएगा. वहीं, इससे दिव्यांगजनों में खुशी देखने को मिला.
जानकारी देते हुए एलिमको डॉ. श्रीकांत पांडेय ने बताया जिले के छ: प्रखंड मुख्यालय सोनो, खैरा, झाझा चकाई, सिकंदरा और जमुई में कृत्रिम अंग उपकरण का वितरण किया गया. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तरफ से "राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना " के अंतर्गत शिविर लगाकर दिव्यांगजनो के बीच कृत्रिम अंग और ट्रायसाइकिल का वितरण किया जाना है. इसकी शुरुआत सोनो प्रखंड से की गई और खैरा प्रखंड के बड़ीबाग में भी शिविर लगाकर बांटा गया
जमुई: दिव्यांगजनों को मिलेगी सहायता, मुफ्त में दिया जाएगा कृत्रिम अंग
"राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना " के अंतर्गत शिविर लगाकर दिव्यांगजनो के बीच कृत्रिम अंग और ट्रायसाइकिल का वितरण किया जाना है. इसके तहत जमुई में दिव्यांगजनों के बीच 58 लाख 41 हजार रुपये के कृत्रिम अंग उपकरण मुफ्त में बांटा जाएगा.
जमुई
कृत्रिम अंग उपकरण का वितरण
जिले के 6 प्रखंड में शिविर लगाकर 285 ट्राई साइकिल, 95 फोल्डिंग व्हील चेयर, 03 फोल्डिंग वॉकर, 368 बैसाखी, 265 वाकिंग स्टिक, 11 ब्रेल केन, 20 मानसिक रोग ( MISIEDKIT) को बांटा जाना है. इसके साथ ही 20 रोलेटर , 232 बीटीई. ( कान का मशीन ) 01 स्मार्टफोन, 03 स्मार्टकेन, 08 ट्राई पार्ट, 18 टेट्रापोर्ट,120 नजर का चश्मा, 1 सीपी चेयर दिव्यांगजनों के बीच बांटे जाएंगे.