जमुईः जिले में 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस दौरान खैरा के गोपालपुर स्थित अंबेडकर की प्रतिमा को सेनेटाइज किया गया और उन्हें मास्क भी पहनाया गया. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता के संदेश भी दिए.
जमुईः मनाई गई अंबेडकर जयंती, जागरुकता के लिए प्रतिमा को सेनेटाइज कर पहनाया गया मास्क - Jamui news
बाबा साहेब की जयंती के दौरान कोरोना को लोकर जागरुकता के संदेश दिए गए. खैरा के गोपालपुर स्थित अंबेडकर की प्रतिमा को सेनेटाइज कर उन्हें मास्क भी पहनाया गया.
जमुई
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संतोष राणा ने बताया कि बाबा साहेब हमाशा याद रखे जाएगें. संविधान निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि अंबेडकर की जयंती मनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है.
खबर के प्रमुख बिंदुः
- 14 अप्रैल को मनाई गई बाबा साहेब की जयंती
- इस दौरान उनकी प्रतिमा को सेनेटाइज किया गया
- जागरुकता के लिए अंबेडकर की प्रतिमा को मास्क भी पहनाया गया
- सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे थे लोग