जमुई:बिहार में सूर्य की तपिश लोगों को झुलसा रही है. सुबह के समय भी लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. ऐसे में बिहार से सभी पाचवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. वहीं जमुई में भी तापमान बढ़ा हुआ है. भीषण गर्मी को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी जमुई ने पूर्वाह्न दस बजे के बाद जिले के सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है.
पढ़ें- Heat Wave Alert : बिहार के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट, 5वीं तक स्कूल बंद, जानिए हीटवेव से कब मिलेगी राहत
दस बजे के बाद स्कूल बंद:अनुमंडल दंडाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने बुधवार को इस आशय का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण बच्चों को परेशानी हो रही है. उनके स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.
"जिले के सभी विद्यालयों (प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों) सहित में पूर्वाह्न 10:00 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है. यह आदेश गुरुवार से लागू होगा."- अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल दंडाधिकारी
पारा पहुंचा 44 डिग्री:बता दें कि बीते 1 सप्ताह से जिले में तपती धूप के कारण पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. 11:00 बजे के बाद से सड़के सुनसान हो जाती हैं. गर्मी के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे और घरों में रहने को मजबूर हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एसडीओ ने छात्र-छात्राओं के बचाव का ख्याल करते हुए निर्देश जारी किया है.
बिहार में हीटवेव:इस बार बिहार में गर्मी ने अपना 43 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तापमान में वृद्धि और हीटवेव ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में बच्चों के स्कूलों को सुबह ही चलाया जा रहा है. ताकि गर्मी के प्रभाव से उन्हें बचाया जा सके. प्रदेश में पारा इन दिनों सामान्य से 5-6 डिग्री बढ़ा हुआ है.