जमुई: अभिनेत्री कंगना रनौत के घर को बीएमसी द्वारा तोड़े जाने से नाराज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के सदस्यों ने गुरुवार की देर शाम शहर के कचहरी चौक के पास जुलूस निकाला. बाद में उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का पुतला जलाकर विरोध जताया.
जमुई: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का फूंका पुतला - अभिनेत्री कंगना रनौत
अभिनेत्री कंगना रनौत के घर को बीएमसी द्वारा तोड़े जाने से नाराज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के सदस्यों ने गुरुवार की देर शाम शहर के कचहरी चौक के पास जुलूस निकाला.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के सदस्यों ने कहा कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मदद कर कर रही थी. लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इशारों पर बीएमसी द्वारा उनके घर को तोड़ दिया गया. साथ ही महाराष्ट्र में आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और उन्हे की तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है.
पूरे भारत में किया जाएगा प्रदर्शन
वहीं इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के सदस्यों ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रताड़ित करने के खिलाफ विरोध जताते हुए धमकी भी दी है. उन्होंने कहा कि यदि महाराष्ट्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग करना बंद नहीं करेगी तो क्षत्रिय संघ पूरे भारत में प्रदर्शन कर विरोध जताएगा.