बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: दो ऑटो से भारी मात्रा में शराब बरामद, 12 तस्कर गिरफ्तार - जमुई में शराब जब्त

जमुई में पुलिस ने दो ऑटो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस दौरान उनके पास से 12 तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब देवघर से लायी जा रही थी.

alcohal seized in jamui
alcohal seized in jamui

By

Published : Jan 9, 2021, 8:05 PM IST

जमुई:चंद्रमंडीह पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के चोफला गांव के पास से दो ऑटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं मौके से 12 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद की गई शराब देवघर से सोनो ले जाया जा रहा था.


"शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि देवघर से दो ऑटो में भारी मात्रा में शराब लेकर 12 धंधेबाज आ रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम ने चोफला गांव के पास ऑटो की जब तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. पुलिस टीम ने शराब को बरामद कर दोनो ऑटो में सवार 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया"- ब्रजभूषण सिंह, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:JDU राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नेताओं ने उठाया सवाल, कहा- भाजपा-लोजपा गठजोड़ से चुनाव हारे कई नेता

12 तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्करों की पहचान लखीसराय जिला के वृंदावन थाना क्षेत्र के कियूल गांव निवासी अशोक यादव, रंजीत राम, बबलू मंडल, मुन्ना राम, शंभु ठठेरा, विकास कुमार, पंजाबी मोहल्ला निवासी, जसीडीह के राजेश कुमार मोदी, कटोरिया थाना क्षेत्र के एनुअल हक, गीता देवी और मंजू देवी झाझा के रूप में की गई है.

अभियान में थानाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह, अवर निरीक्षक सुबोध कुमार पासवान, अवर निरीक्षक शशिभूषण सिंह, अवर निरीक्षक जेजे मिंज, चंदन कुमार और बीएमपी के जवान शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details