जमुईः बिहार के जमुई जिला अंतर्गत सोनो प्रखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया. बाबूडीह पंचायत से मुखिया उम्मीदवार रिंकू देवी चुनाव हार गई. परिणाम आने के बाद नाराज रिंकू देवी रिकाउंटिंग की मांग करने लगी. मांग पूरी नहीं हुई. इसके बाद उसने अपने समर्थकों के साथ शहर के कचहरी चौक को जाम कर जमकर कर दिया. जानकारी के बाद सदर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पहुंचे और जाम को हटाया गया.
इन्हें भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय की बहू हार गईं मुखिया का चुनाव, मिला तीसरा स्थान
मिली जानकारी के अनुसार सोनो प्रखंड के 19 पंचायतों का परिणाम जारी हो गया. बाबूडीह पंचायत के मुखिया पद पर रिंकू देवी चुनाव हार गई थी. उन्होंने मतगणना के दौरान गड़बड़ी की शिकायत करते हुए पदाधिकारियों से रिकाउंटिंग की मांग की. लेकिन पदाधिकारियों ने रिकाउंटिंग कराने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद मुखिया प्रत्याशी रिंकू देवी नाराज हो गईं और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ शहर के कचहरी चौक पर पहुंचकर 20 मिनट तक सड़क जाम कर दिया.