बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुखिया उम्मीदवार के चुनाव हारने पर समर्थकों का हंगामा, रिकाउंटिंग नहीं हुई तो किया सड़क जाम - बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

जमुई जिला के सोनो प्रखंड में शुक्रवार को काउंटिंग हुई. परिणाम आने के बाद बाबूडीह पंचायत से मुखिया उम्मीदवार रिंकू देवी चुनाव हार गई. इसके बाद रिकाउंटिंग की मांग करने लगी. मांग पूरा नहीं होने पर समर्थकों के साथ शहर के कचहरी चौक जाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में हंगामा
जमुई में हंगामा

By

Published : Oct 22, 2021, 10:47 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई जिला अंतर्गत सोनो प्रखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया. बाबूडीह पंचायत से मुखिया उम्मीदवार रिंकू देवी चुनाव हार गई. परिणाम आने के बाद नाराज रिंकू देवी रिकाउंटिंग की मांग करने लगी. मांग पूरी नहीं हुई. इसके बाद उसने अपने समर्थकों के साथ शहर के कचहरी चौक को जाम कर जमकर कर दिया. जानकारी के बाद सदर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पहुंचे और जाम को हटाया गया.

इन्हें भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय की बहू हार गईं मुखिया का चुनाव, मिला तीसरा स्थान

मिली जानकारी के अनुसार सोनो प्रखंड के 19 पंचायतों का परिणाम जारी हो गया. बाबूडीह पंचायत के मुखिया पद पर रिंकू देवी चुनाव हार गई थी. उन्होंने मतगणना के दौरान गड़बड़ी की शिकायत करते हुए पदाधिकारियों से रिकाउंटिंग की मांग की. लेकिन पदाधिकारियों ने रिकाउंटिंग कराने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद मुखिया प्रत्याशी रिंकू देवी नाराज हो गईं और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ शहर के कचहरी चौक पर पहुंचकर 20 मिनट तक सड़क जाम कर दिया.

इन्हें भी पढ़ें- धनरूआ में पुलिस-पब्लिक के बीच खूनी झड़प, एक की गई जान, कई लोग जख्मी

वहीं सड़क जाम होने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मामले की जानकारी के बाद सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार अपने दल बल के साथ मौके पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को वहां से हटा दिया.

मामले में रिंकू देवी ने बताया कि सोनो में जिस तरह से परिणाम आने के बाद हारे प्रत्याशी ने शिकायत किया तो उसका दोबारा मतगणना करा दिया गया. वहीं जब उसके द्वारा मांग की गई तो उसे दोबारा मतगणना नहीं कराया गया जिससे मजबूर होकर वह सड़क जाम करने पर बाध्य हो गईं.

नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details