बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में आरोपी के घर की गई कुर्की-जब्ती - आरोपी के घर कुर्की

जमुई में नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में आरोपी के घर कुर्की-जब्ती की गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी चार वर्ष से फरार है.

jamui
आरोपी के घर कुर्की-जब्ती

By

Published : Sep 28, 2020, 7:45 PM IST

जमुई:चकाई और देवरी पुलिस ने देवरी थाना कांड संख्या 148/16 के तहत नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में फरार चल रहे आरोपी कुंदन यादव के पिता विजय यादव के गगनपुर स्थित घर में कुर्की की. छात्रा के अपहरण के इस मामले में चकाई थाना क्षेत्र का गगनपुर गांव निवासी कुंदन यादव नामजद अभियुक्त है.

सामानों की कुर्की-जब्ती
कुंदन की गिरफ्तारी को लेकर देवरी पुलिस ने कई बार छापेमारी की है. वहीं सोमवार को आरोपी कुंदन यादव के घर में कुर्की कर घर के सामग्री को जब्त कर लिया गया. इस दौरान पुलिस ने घर में लगे किवाड़, कुर्सी, टेबुल, खटिया, बक्शा समेत अन्य सामानों की कुर्की की.

चार वर्ष से है फरार
टीम में देवरी के थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, एसआई प्रशांत कुमार, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी एमजे खान, सैट के जवान और चकाई थाना के पुलिस अधिकारी शामिल रहे. थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि छात्रा के अपरहण के मामले में फरार चल रहे आरोपी कुंदन यादव के गगनपुर स्थित घर कुर्की की कार्रवाई की गयी है. आरोपी चार वर्ष से फरार चल रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details