जमुई: जिले में सदर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लूटपाट के मामले में कई सालों से फरार चल रहे एक आरोपी को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि लूटपाट का आरोपी मंटू कुमार अपने सहयोगी के साथ किसी लूट की घटना को अंजाम देने के शहर में पहुंचा हुआ है. सदर थाना क्षेत्र के झाझा बस स्टैंड के पास उसकी पहुंचने की सूचना थी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष और अवर निरीक्षक बृजभूषण के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.