बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट कांड में चल रहा था फरार - जमुई में लूटपाट

जमुई पुलिस ने लूटपाट के मामले फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उस पर साल 2017 में बाइक और मोबाइल लूटने का आरोप है.

जमुई
जमुई

By

Published : Jul 19, 2020, 7:22 AM IST

जमुई: जिले में सदर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लूटपाट के मामले में कई सालों से फरार चल रहे एक आरोपी को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि लूटपाट का आरोपी मंटू कुमार अपने सहयोगी के साथ किसी लूट की घटना को अंजाम देने के शहर में पहुंचा हुआ है. सदर थाना क्षेत्र के झाझा बस स्टैंड के पास उसकी पहुंचने की सूचना थी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष और अवर निरीक्षक बृजभूषण के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 2017 में बाइक और मोबाइल लूटने का आरोप है, इस मामले में वो वर्षों से फरार चल रहा था, गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी शख्स खैरा प्रखंड का रहने वाला बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details