जमुई: बिहार के जमुई में जमीन विवाद में गोलीबारी (Firing in Land Dispute in Jamui) का मामला सामने आया है. फायरिंग में एक शख्स घायल हो गया. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गौहरनगर गांव में मंगलवार को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर जमकर गोलियां चलाई गई. मारपीट में आधा दर्जन राउंड गोली चलाने की घटना सामने आई है. फायरिंग में एक युवक के पेट में गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-भोजपुर में जमीन विवाद में फायरिंग, दो जख्मी
जमीन विवाद में हुई फायरिंग:मिली जानकारी के अनुसारआनन-फानन में परिजनों ने घायल युवक को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गौहरनगर गांव निवासी कामेश्वर पासवान एवं अशोक यादव के बीच जमीन विवाद को लेकर वर्षों से लड़ाई चल रही है. इसी बात को लेकर एक पक्ष के द्वारा आधा दर्जन राउंड गोली चलाई गयी, जिसमें एक पक्ष के अशोक यादव का पुत्र विकास कुमार, पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.