जमुई: सदर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में ताड़ के पेड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि सदर प्रखंड क्षेत्र के मड़वा गांव निवासी सत्यनारायण चौधरी का बेटा भोला चौधरी ताड़ी का व्यवसाय करता था. जो शनिवार की सुबह अपने घर के पास स्थित ताड़ के पेड़ पर ताड़ी उतारने के लिए गया हुआ था. वहींं, देर रात हुई बारिश के कारण पेड़ भीगा होने के कारण युवक का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया.
जमुई में पेड़ से गिरकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
जमुई के सदर प्रखंड क्षेत्र के मड़वा गांव में पेड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पेड़ से गिरकर युवक की मौत
नीचे गिरने की वजह से युवक बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं, युवक के गिरते ही आस-पास के लोग जमा हो गए और युवक को आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. जहां जांच कर रहे चिकित्सक डॉ. देवेंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि युवक अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला था जिसकी मौत हो गई.
ताड़ी उतारने पेड़ पर चढ़ा था युवक
वहीं, घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह पेड़ पर ताड़ी उतारने गया हुआ था. तभी उसका अचानक पैर फिसल गया जिससे उसकी मौत हो गई.