जमुई: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वहीं शनिवार को अचानक कोरोना विस्फोट हुआ, जिसमें 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं एतिहातन जिला प्रशासन ने शहर के महाराजगंज बाजार, महिसोड़ी बाजार, बायपास रोड, सतगामा सहित 11 जगहों को पूरी तरह से बांस और बल्ली से सील कर दिया. ताकि कोई अन्य लोग संक्रमण की चपेट में न आए.
जमुई में एक साथ मिले 53 कोरोना पॉजिटिव केस, 11 जगहों को किया गया सील - 53 corona positive cases found in jamui
जमुई जिले में एक साथ 53 कोरोना मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया. जिला प्रसाशन द्वारा शहर के 11 जगहों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और पूर्ण रूप से आवागमन को रोक दिया गया है.
प्रत्येक दिन मिल रहे हैं कोरोना मरीज
बता दें कि जिले में काफी तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, जहां प्रत्येक दिन 2 दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. वहीं इसको लेकर जिले वासी काफी दहशत में हैं, लेकिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की सिलसिला जारी है. हालांकि इसके बचाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा मायकिंग तथा अन्य तरीके से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. यहीं कारण है कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.
कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा 363
इस बात की जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के डीपीएम सुधांशु लाल ने बताया कि शनिवार को 53 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यह आंकड़ा 363 तक पहुंच चुका है. वहीं लगातार पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.