बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: सदर अस्पताल में 400 महिलाओं को दिया गया कोविड-19 का टीका - जमुई सदर अस्पताल

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जमुई सदर अस्पताल परिसर में 400 महिलाओं को कोविड-19 का टीका दिया गया. डीडीसी आरिफ हसन ने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं. महिलाएं पुरुषों से काफी आगे बढ़ चुकी हैं. स्वास्थ्य, खेल या कोई और क्षेत्र हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से काफी आगे बढ़ चुकी हैं. हम सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए.

Sadar Hospital Jamui
सदर अस्पताल जमुई

By

Published : Mar 8, 2021, 4:48 PM IST

जमुई: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जमुई सदर अस्पताल परिसर में 400 महिलाओं को कोविड-19 का टीका दिया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल सहित जिले के तमाम पीएससी अस्पतालों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर खासकर महिलाओं को कोविड-19 का टीका दिया गया है.

यह भी पढ़ें-बौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम

डीडीसी आरिफ हसन ने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं. महिलाएं पुरुषों से काफी आगे बढ़ चुकी हैं. स्वास्थ्य, खेल या कोई और क्षेत्र हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से काफी आगे बढ़ चुकी हैं. हम सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. एसडीओ प्रतिभा रानी ने कहा कि आज दुनिया कहां से कहां तक पहुंच गई, लेकिन कई इलाकों में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. जरूरत है कि महिलाओं को सम्मान की नजर से देखा जाए और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को लेकर प्रेरित किया जाए.

बनाए गए थे 5 टीका केंद्र
सदर अस्पताल परिसर में महिलाओं को कोरोना का टीका लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिसर में 5 टीका केंद्र बनाए गए थे. जहां एएनएम के अलावा चिकित्सकों को तैनात किया गया था. केंद्र पर भारी तादाद में 45 से 65 वर्ष के वृद्ध पहुंचे. इस मौके पर अच्छा काम करने के लिए डॉक्टर स्मृति किरण, डॉक्टर पूनम, एएनएम रिंकू कुमारी, राधा कुमारी, बिंदा कुमारी, लिपिका सुनीता कुमारी, आशा सुधा कुमारी, रीना कुमारी, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी उषा कुमारी, सरिता कुमारी को सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details