बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में उत्पाद विभाग का छापेमारी अभियान, तस्कर समेत 35 शराबी गिरफ्तार - Excise police raiding campaign in Jamui

बिहार के जमुई में उत्पाद पुलिस (Excise Police in Jamui) ने शराबी और तस्करों पर नकेल कसने के लिए महा छापेमारी अभियान चलाया है, जिसमें अभी तक जिले के कई इलाकों से 35 शराबी और तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में महा छापेमारी अभियान
जमुई में महा छापेमारी अभियान

By

Published : Oct 16, 2022, 7:53 AM IST

जमुई:बिहार में पूर्ण शराब बंदी(Liquor Ban In Bihar) होने के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद है. जमुई में उत्पाद पुलिस ने शराबियों और तस्करों पर नकेल गकसने के लिए जिले में महा छापेमारी अभियान चलाया है. इस अभियान के दौरान जिले के विभिन्न इलाकों से 35 शराबी और तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-सहरसा: उत्पाद विभाग के हाजत से दो शराब कारोबारी फरार, शौचालय की खिड़की तोड़ हुए रफूचक्कर

पुलिस का संयुक्त छापेमारी अभियान:शराबियों और तस्करों को पकड़ने के लिए जिले की पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार को महा छापेमारी अभियान चलाया, जिसके तहत जमुई, लखीसराय, शेखपुरा सहित 3 जिले की पुलिस ने 35 शराबी और तस्कर को धर दबोचा है. जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि शनिवार को जिले के अलीगंज, सिकंदरा झाझा ,बरहट, सोनो सहित विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया था.

देर रात तक छापमारी अभियान: पुलिस द्वारा माहा छापेमारी अभियान देर रात तक चलाई गई. जिसमें शराब पीने वाले और बेचने वाले 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मामले में और लोगों के गिरफ्तार होने की उम्कामीद जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आंकड़ा अभी बढ़ सकता है.

पढ़ें-एम्बुलेंस में भरकर पंजाब से बिहार लेकर आए विदेशी शराब, मुजफ्फरपुर पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details