जमुई:कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव में बाहरी प्रांतों से 34 लोगों के क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को उनके घर भेज दिया गया. चकाई के बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि संत जोसेफ स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में पिछले दो सप्ताह से रह रहे चकाई प्रखंड के फरियताडीह, कटियामा आदि गांवों के प्रवासी मजदूरो को शनिवार घर भेज दिया गया.
जमुई: क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने पर 34 प्रवासियों को भेजा गया घर - 34 प्रवासियों को भेजा गया घर
बीडीओ सुनील कुमार चांद के अनुसार नए निर्देश के तहत अब तीन प्रांतों दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात से लौटे लोगों को ही सरकारी सुविधायुक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
तीन प्रांतों से लौटे लोगों को ही सरकारी क्वॉरेंटाइन में रहना होगा
बीडीओ के अनुसार नये निर्देश के तहत अब तीन प्रांतों दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात से लौटे लोगों को ही सरकारी सुविधायुक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. तीन राज्यों के अतिरिक्त दूसरे बाहरी राज्यों से लौटे लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने से जुड़े निर्देश का पालन करना होगा.
मजदूरों को घर जाने से पहले पूरी करनी है क्वॉरेंटाइन अवधि
सरकारी स्तर पर बाहर से आए मजदूरों को घर जाने से पहले क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करनी है. इसके लिये सरकारी स्तर पर सेंटर में रह रहे लोगों के लिये आवासन और भोजन के साथ-साथ पहनने के कपड़ा, चादर, मच्छरदानी, बर्तन, टूथ पेस्ट, ब्रश, साबुन आदि मुहैया कराया गया है.