जमुई: चकाई पुलिस की ओर से शनिवार की अहले सुबह शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में चकाई थाना क्षेत्र के जम्हरा गांव के पास से एक बाइक से 21 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी हुई. इसके साथ ही मौके से 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-कैमूर में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
'पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के खरगडीहा की ओर से एक हीरो होंडा बाइक से बैग में भरकर विदेशी शराब लेकर दो लोग चकाई होते हुए सोनो की ओर जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर जम्हरा मोड़ के पास छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में झारखंड की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रोककर उसकी जांच की गई. उस बाइक सवार के बैग से 21 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.'- राजीव कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-जमुईः डिटर्जेंट पाउडर की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी, 2880 बोतल शराब बरामद
वहीं, इस दौरान बाइक और शराब की तस्करी करने वाले दोनों युवको को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के गिदको गांव निवासी प्रदीप मंडल और सोनो थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव निवासी रामविलास मंडल के रूप में हुई है. चकाई पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया गया है. इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई जितेंद्र कुमार के साथ बीमपी जवान शामिल थे.