जमुई: सदर थाना क्षेत्र के मनिअड्डा गांव में शनिवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए रोड़ेबाजी में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मनिअड्डा निवासी सुमित कुमार और जयराम कुमार के बीच रास्ते के विवाद को लेकर झड़प हो गई थी. वही, देखते ही देखते दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी.
जमुई: जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल - डॉ. देवेंद्र कुमार
जमुई में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.
दो पक्षों में जमकर मारपीट
रोड़ेबाजी में जहां एक पक्ष से सुमित कुमार और उनके बेटे रौशन कुमार घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष से जयराम कुमार, पंकज कुमार, प्रकाश मंडल सहित 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
डॉ. देवेंद्र कुमार ने सुमित की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद से थाने की पुलिस घायल के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.