बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: वज्रपात से 14 वर्षीय किशोर की मौत - Yaas Cyclone

राज्य में चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) का प्रभाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कई जगह तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. जिले में शुक्रवार को झाझा प्रखंड के बोड़वा के पास 14 साल के किशोर की वज्रपात से मौत हो गई.

जमुई
जमुई

By

Published : May 29, 2021, 12:05 PM IST

जमुई: जिले के झाझा प्रखंड के बोड़वा के पास एक 14 वर्षीय किशोर की वज्रपात से मौतहो गई. उसकी पहचान झाझा प्रखंड के जिनगुल गांव के कोकिल राय के पुत्र पिंटू कुमार के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ें :Yaas Cyclone: बिहार में यास तूफान से भारी तबाही, 7 की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

कैसे हुई घटना ?
घटना तब हुई जब पिंटू शुक्रवार को देर शाम को बोड़वा से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान मूसलाधार बारिश होने लगी जिसके कारण वह एक पेड़ के नीचे छिप गया. उसी दौरान पेड़ पर ब्रजपात हो जाने से किशोर मूर्छित हो कर जमीन पर गिर गया. ग्रामीणों की मदद से किशोर को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

राज्य के मौसम विभाग ने किया है अलर्ट जारी
राज्य के मौसम विभाग के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार यास चक्रवात का प्रभाव 27 से 30 मई के बीच रह सकता है. इसके प्रभाव से तेज हवा, आंधी, भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना जतायी गयी है. जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जिला वासियों से अपने घरों में रहने की अपील की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details