जमुई:कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर झाझा प्रखंड के लोग दहशत में हैं. लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. कोरोना संक्रमितों के कारण कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
जमुई: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दहशत में ग्रामीण, झाझा में 11 जगह सील
जमुई में कोरोना के बढते मामले को लेकर सीओ ने कई क्षेत्रों को सील किया है. वहीं, कोरोना को लेकर लोगों में दहशत है. लोग घरों से निकलने से डर रहे हैं.
बांस-बल्ली से घेरा गया क्षेत्र
शहरी क्षेत्र के पिपराडीह, बस स्टैंड, बाबूबांक, एमजीएस रोड सहित अन्य जगहों पर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सीओ ने सभी क्षेत्र को सील कर दिया है. सीओ अमित रंजन ने बताया कि वैसे इलाके जहां पर संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वैसे क्षेत्रों में आने-जाने वाले मुख्य रास्ते को बांस-बल्ले से पूरी तरह सील कर दिया है.
झाझा में 11 क्षेत्र को किया गया सील
उन्होंने बताया कि कुल झाझा में 11 जगह को सील किया गया है ताकि उस क्षेत्र के लोग इधर-उधर न निकल सके. सीओ ने बताया कि हमलोगों का प्रयास है कि कोरोना के फैलते चैन को तोड़ा जा सके. इसके लिये शहर में हर तरह की कोशिश की जा रही है. कोरोना को फैलने से रोकने में उन्होंने प्रखंडवासियों से भी अपील की है कि वे भी कोरोना बीमारी को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन स्वयं करें और लोगों को भी जागरूक करें.