गोपालगंज:गोपालपुर थाना क्षेत्र के सगवाडीह गद्दी टोला गांव (Murder In Sagwadih Gaddi Tola Village) में एक 17 वर्षीय युवक की चाकू गोद करनिर्मम हत्या (Gopalganj Brutal Murder) कर शव को जलाने का मामला सामने आया है. पहले युवक पर चाकू से वार कर अधमरा कर दिया गया और फिर तड़पते हुए युवक को आग के हवाले (Burnt Alive In Gopalganj) कर दिया गया. वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान सगवाड़ीह गांव निवासी रामप्रवेश मद्धेशिया का 17 वर्षीय बेटा अनूप कुमार के रूप में की गई है.
पढ़ें - गोपालगंज में पॉलिटेक्निक छात्र ने की खुदकुशी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
युवक की निर्मम हत्या:घटना मंगलवार देर रात को बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से चाकू, शराब की बोतल और माचिस भी बरामद की है. दरअसल घटना के संदर्भ में मृतक की मां ने बताया कि मंगलवार की रात अनूप ने खाना मांगा. तभी उसके मोबाइल पर फोन कर किसी ने बुलाया और वह चला गया. काफी देर तक इंतजार करती रही लेकिन वह लौट कर नहीं आया.
किसी लड़की ने फोन पर परिजनों को दी हत्या की जानकारी: परिजनों ने बताया कि इसी बीच एक लड़की का फोन आया और उसने बताया कि वह गांव के ही नहर किनारे खेत में पड़ा है. लड़की द्वारा बताए गए बातों को सुन मृतक की मां मौके पर पहुंची जहां उसका शव जल रहा था. देखते ही देखते स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई. वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.