बिहार

bihar

ETV Bharat / state

17 वर्षीय युवक की चाकू गोद कर हत्या, परिजनों को लड़की ने फोन कर कहा- अनुप को बचा लीजिए - crime in gapalganj

बिहार के गोपालगंज में एक 17 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या (Youth Murder In Gopalganj) कर दी गई है. परिजनों का कहना है कि किसी लड़की ने फोन कर कहा कि अपने लड़के को बचा लीजिए लेकिन जब तक हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे बहुत देर हो चुकी थी. पढ़ें पूरी खबर..

Youth Murder In Gopalganj
Youth Murder In Gopalganj

By

Published : Jun 1, 2022, 1:07 PM IST

गोपालगंज:गोपालपुर थाना क्षेत्र के सगवाडीह गद्दी टोला गांव (Murder In Sagwadih Gaddi Tola Village) में एक 17 वर्षीय युवक की चाकू गोद करनिर्मम हत्या (Gopalganj Brutal Murder) कर शव को जलाने का मामला सामने आया है. पहले युवक पर चाकू से वार कर अधमरा कर दिया गया और फिर तड़पते हुए युवक को आग के हवाले (Burnt Alive In Gopalganj) कर दिया गया. वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान सगवाड़ीह गांव निवासी रामप्रवेश मद्धेशिया का 17 वर्षीय बेटा अनूप कुमार के रूप में की गई है.

पढ़ें - गोपालगंज में पॉलिटेक्निक छात्र ने की खुदकुशी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

युवक की निर्मम हत्या:घटना मंगलवार देर रात को बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से चाकू, शराब की बोतल और माचिस भी बरामद की है. दरअसल घटना के संदर्भ में मृतक की मां ने बताया कि मंगलवार की रात अनूप ने खाना मांगा. तभी उसके मोबाइल पर फोन कर किसी ने बुलाया और वह चला गया. काफी देर तक इंतजार करती रही लेकिन वह लौट कर नहीं आया.

किसी लड़की ने फोन पर परिजनों को दी हत्या की जानकारी: परिजनों ने बताया कि इसी बीच एक लड़की का फोन आया और उसने बताया कि वह गांव के ही नहर किनारे खेत में पड़ा है. लड़की द्वारा बताए गए बातों को सुन मृतक की मां मौके पर पहुंची जहां उसका शव जल रहा था. देखते ही देखते स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई. वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

"खाने का टाइम हो गया था. मां खाना लाने गई तब तक कोई दोस्त फोन कर उसको बुला लिया. लड़का चला गया. दस पंद्रह मिनट बाद एक लड़की ने फोन कर कहा कि आपके लड़के के साथ नहर पर जाकर देखिए क्या हो रहा है. उसके बाद लड़की रोने लगी. हमलोग नहर गए तो देखे हादसा हो गया है. गोविंद, पंकज और दीपक के साथ उसका विवाद था. मां का कहना है कि इन्हीं लोगों ने अनुप को मारा है."- ग्रामीण

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम:वहीं सुबह परिजनों व स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया और मौके पर एसपी को बुलाने व अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है.

प्रेम प्रसंग के कारण हत्या:मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. अनुप पिछले 20 दिनों से गांव के ही एक युवक की मौसी की लड़की से बात करता था. इस बात को लेकर गोविंद समेत तीन युवकों ने मारपीट भी की थी. इसके बाद इसके यह घटना घटी. मंगलवार की रात एक लड़के ने फोन कर उसे बुलाया था. इसके बाद एक लड़की ने बताया कि उसकी लाश नहर किनारे पड़ी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details