गोपालगंज: यादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर गांव में पड़ोसी ने एक व्यक्ति की घर में बंद कर धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने पड़ोसी के घर से ही शव बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.
साजिश के तहत हत्या
मृतक की बेटी किरण की मानें तो उसके पिता का ख्वाजेपुर गांव निवासी वैजनाथ चौधरी और शिवकुमार चौधरी से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था. देर रात शिवकुमार चौधरी उसके घर पहुंचा और अपने घर ले जाने लगा. उस वक्त वो खाना खा रहे थे. जिस कारण वह नहीं गए. बाद में आरोपी शिवकुमार चौधरी की दोनों पत्नी फूलमती और किरण देवी एक साजिश के तहत उन्हें बुलाकर अपने घर ले गईं और एक कमरे में बंद कर उसके हाथ-पैर और शरीर के अन्य अंग काट कर हत्या कर दी.