गोपालगंजः बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ सदर अस्पताल भेज दिया है.
गोपालगंजः बाढ़ के पानी में डूबने से 28 वर्षीय युवक की मौत - पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव मनजीत सिंह
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक खेत की तरफ गया था. इसी बीच वह गहरे खाई में गिर गया. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई
युवक की मौत
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जगदीशपुर गांव निवासी मुरली महतो का पुत्र 28 वर्षीय नागू महतो खेत की तरफ गया था. इसी बीच गहरी खाई में वह गिर गया. जिससे उसकी डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय गोताखोरों के 24 घंटे बाद अथक प्रयास से शव को पानी से बाहर निकाला गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर बैकुंठपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं, सूचना पर पहुंचे जदयू बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव मनजीत सिंह ने परिजनों को ढाढस दिया व सरकारी मदद का आश्वासन दिया.