बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः बाढ़ के पानी में डूबने से 28 वर्षीय युवक की मौत - पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव मनजीत सिंह

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक खेत की तरफ गया था. इसी बीच वह गहरे खाई में गिर गया. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई

gopalganjgopalganj
gopalganj

By

Published : Jul 23, 2020, 1:03 PM IST

गोपालगंजः बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ सदर अस्पताल भेज दिया है.

युवक की मौत
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जगदीशपुर गांव निवासी मुरली महतो का पुत्र 28 वर्षीय नागू महतो खेत की तरफ गया था. इसी बीच गहरी खाई में वह गिर गया. जिससे उसकी डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय गोताखोरों के 24 घंटे बाद अथक प्रयास से शव को पानी से बाहर निकाला गया.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर बैकुंठपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं, सूचना पर पहुंचे जदयू बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव मनजीत सिंह ने परिजनों को ढाढस दिया व सरकारी मदद का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details