गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव के पास रविवार की सुबह बाइक सवार दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई (Youth Died In Road Accident). वहीं, दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के बड़की बगही गांव निवासी कमरुद्दीन खान के बेटा अपरोच खान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए किस तरह बाइक की टक्कर से 20 फुट दूर उछल कर गिरी युवती
सड़क हादसे में युवक की मौत: घटना के संदर्भ में बताया जाता है, कि मृतक अपरोच खान गांव के ही एक मित्र मुमताज अली के बेटा हसन इमाम के साथ बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने भोरे गया था. जहां पर शादी समारोह में शामिल होकर वह अपने घर लौट रहा था. इसी बीच जैसे ही वह फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
एक अन्य युवक घायल: इस घटना में अपरोच समेत हसन इमाम बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए फुलवरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अपरोच खान की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही अपरोच ने दम तोड़ दिया. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- सिवान में बिजली के पोल से टकराई बेकाबू कार, तीन जिंदा जले