बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका की अश्लील फोटो अपलोड कर युवक ने कर लिया सुसाइड, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी जांच - कटेया थाना क्षेत्र

गोपालगंज में एक युवका का शव पेड़ पर लटकता (Dead Body Found In Gopalganj) बरामद हुआ है. मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी हुआ है. युवक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर....

गोपालगंज में पेड़ से लटका मिला शव
गोपालगंज में पेड़ से लटका मिला शव

By

Published : Jun 7, 2022, 10:42 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका (Youth Dead Body Found Hanging On Tree) मिला है. घटना कटेया थाना क्षेत्र के महंथवा गांव की है. युवक के मामा का कहना है कि उसका एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. किसी बात को लेकर उसने प्रेमिका का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझा हुआ है.

यह भी पढ़ें:Samastipur Suicide Case: बोले पप्पू यादव- पूरा देश बना कश्मीर, लोग पलायन कर रहे हैं.. मर रहे हैं..'

मामा के घर रहता था मृतक:जानकारी के मुताबिकमृतक की पहचान यूपी के तरैया थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी साहेब प्रसाद के इकलौता बेटा पिंटू कुमार के रूप में हुई है. पिंटू पिछले 19 वर्षों से अपने मामा अशोक के घर महंथवा में रहता था. इसी बीच किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चलने लगा. वह उस लड़की से शादी करने वाला था.आज सुबह स्थानीय लोग शौच करने बगीचे के तरफ गए थे, जहां पेड़ से लटकता उसका शव देखकर परिजनों को सूचित किया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मृतक के परिजनों का बुरा हाल: मृतक के मामा ने बताया कि उसने एक लड़की की अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिया और पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. उन्होंने बताया कि वह मां-बाप का इकलौता बेटा था. अपने इकलौते बेटे के मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक युवक के पिता साहेब प्रसाद भारती ने अपनी पत्नी मीना देवी को 30 वर्ष पूर्व में छोड़ दिया था. तब से महिला अपने बेटे पिंटू राम के साथ मायके में ही रहती थी.

"एक युव का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. युवक का मोबाइल जब्त किया गया है. जो भी साक्ष्य मिलेंगे, उसके आधार पर जांच की जाएगी. जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि युवक की मौत आत्महत्या है या फिर हत्या"-आनंद कुमार, एसपी, गोपालगंज

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: पुलिस के अनुसार युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ चल रही है. आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. युवक का मोबाइल के रिकार्ड भी खंगाले जाएंगे. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का.

यह भी पढ़ें:बिहार की महिला मुखिया ने बेटे को पढ़ने भेजा दिल्ली, वहां से आई खुदकुशी की खबर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details