बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में प्रेम में धोखा खाये प्रेमी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - ETV Bharat Bihar News

गोपालगंज में एक युवक आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई के अनुसार प्रेम में धोखा मिलने के बाद से वह तनाव में था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर आकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में आत्महत्या
गोपालगंज में आत्महत्या

By

Published : Feb 3, 2022, 5:51 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या (Youth Commits Suicide In Gopalganj) कर ली. घटना हथुआ थाना क्षेत्र के केसरबाग गांव की है. मृतक की पहचान मीरगंज के यादव पिपरा गांव निवासी राम दयाल राम के पुत्र पवन कुमार के रुप में हुई है. युवक के आत्महत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सिवान जेल में कैदी ने की आत्महत्या का प्रयास, टूटी गर्दन की हड्डी

बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या (Lover Commits Suicide In Gopalganj) कर ली. मृतक के भाई नीरज प्रकाश ने बताया कि मृतक पड़ोस की लड़की से प्रेम करता था. लड़की के भाई से दो दिनों पूर्व विवाद हुआ था, जिसके बाद लड़की से उसकी बातचीत बंद हो गयी थी. जिससे वह तनाव में रहने लगा.

इसी दौरान बुधवार को युवक ने गांव के चंवर में जाकर बेल्ट के सहारे पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. शाम में खेत से होकर लौट रहे किसानों ने पेड़ पर युवक का शव लटका देख पुलिस को सूचना दी. इसके बाद देखते ही देखते गांववालों की भीड़ वहां जुट गयी. ग्रामीणों की मदद से पेड़ पर लटक रहे शव को काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया.

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद हथुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें-कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर दी जान, बिहार में रह रहे पिता से हुआ था मनमुटाव

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details