गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले में कुछ दबंगों ने एक खलासी पर चोरी करने का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई की, जिसके उसने गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या (Khalasi Suicide in Gopalganj) कर ली. इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है. मामला जिले के गोपालपुर थाना (Gopalpur Police Station) क्षेत्र नरहवां गांव का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) भेजा और माममे की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -Video: पिता नीचे कर रहे थे इंतजार, लोग करते रहे मना.. लेकिन लड़की ने ऊंची इमारत से कूदकर दे दी जान
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक झुलफुस गोंड का 18 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार ट्रक पर खलासी के काम करता था. वहीं 20 दिनों से अपने घर पर ही था. इसी बीच शुक्रवार को गांव के ही मोड़ पर स्थित एक गुमटी में चोरी की घटना हो गई. मृतक के चाचा राघों गोंड का आरोप हे कि उनका भतीजा धनंजय कुमार को दो दिन पहले गांव के ही कुछ दबंगों ने गुमटी से चोरी करने का आरोप कमरे में बंद कर पीटा था. थाने पर भी लेकर गये, लेकिन बाद में बेगुनाह साबित होने पर युवक को छोड़ दिया गया था.