गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में चोरी का एक मामला सामने आया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के सरेया मोहल्ले की है. जहां एक युवक वाटर प्लांट में चुपके से घुस आता है. फिर वहां रखे बैग से रुपये और मोबाइल निकालकर फरार हो जाता है. यह पूरा घटनाक्रम प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद (Youth Caught Stealing From CCTV ) हो जाता है. जिसके बाद पीड़ित घटना की शिकायत थाने में करता. पुलिस आरोपी युवक को पकड़ लेती है लेकिन उसे दुबारा चोरी नहीं करने की हिदायत देते हुए पीआर बांड पर छोड़ दिया जाता है.
यह भी पढ़ें:सारण में मोटर पार्ट्स की दुकान में चोरी, 2 लाख के सामान गायब
आरोपी को हिदायत देकर छोड़ा:जानकारी के मुताबिकशहर के नगर थाना क्षेत्र के सरेया मोहल्ले में स्थित वाटर प्लांट में घुसकर बैग से मोबाइल और रुपये चुराकर भाग रहे एक चोर का करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की जानकारी पाकर थाने में शिकायत की गई. जिसके बाद नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने जांच के बाद आरोपी युवक को पकड़ लिया. लेकिन बाद में पकड़े गये युवक ने पैसे और मोबाइल लौटा दिए. जिसके बाद पुलिस ने दुबारा चोरी नहीं करने की हिदायत देते हुए पीआर बांड पर छोड़ दिया.