गोपालगंजःमांझा थाना के छितौनी गांव (Manjha police station) में डायन का आरोपलगाकर एक महिला के जेठ ने उसे गोली (Woman Shot In Gopalganj) मार दी. जिससे वो बुरी तरह जख़्मी हो गई. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें-Rohtas Crime: डायन का आरोप लगा महिला की कर दी पिटाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बताया जाता है कि राजू साह की 35 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के पटीदार संजय साह का पुत्र दो वर्ष पहले गायब हो गया था. काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला. तब पटीदार संजय साह द्वारा उसके साथ हमेशा मारपीट की जाने लगी. संजय साह का आरोप है कि सीमा देवी द्वारा ही बच्चे को गायब कर दिया गया है. जिससे वह मिल नहीं रहा है.
ये भी पढ़ें-बेगूसरायः डायन का आरोप लगाकर महिला समेत चार लोगों की पिटाई, हालत गंभीर