गोपालगंज:बिहार के गोपालगंजमें दहेज के लिए एक (Woman Killed for Dowry In Gopalganj) नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या की बड़ी घटना सामने आयी है. गोपालपुर थाना के चेरो टोला देवरूआ गांव में (Woman Killed For Two Lakh Rupees In Gopalganj) दो लाख रुपये और एक बाइक के लिए दहेज दानवों ने विवाहिता की हत्या कर दी है. घटना के बाद ससुरालवाले फरार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई, वीडियो वायरल
दरअसल, घटना के संबंध में बताया गया है कि कटैया थाना क्षेत्र के नउरवा कला गांव के सिचन्द्र साह की 21 वर्षीय पुत्री संगीता की शादी गोपालपुर थाने के चेरो टोला देवरूआ गांव के गुड्डू गोंड के साथ 6 मई 2021 को हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में उसका पति शराब के नशे में अक्सर उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट करते रहता था.