बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: सड़क हादसे में महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा - सड़क हादसे में महिला की मौत

गोपालगंज में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और मुआवजा की मांग की.

gopalganj
सड़क हादसे में महिला की मौत

By

Published : Sep 10, 2020, 4:37 PM IST

गोपालगंज:मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे के लिए सड़क जाम कर आवगमन बाधित कर दिया.

वाहन ने मारी ठोकर
जिले में सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के पास एनएच 28 की है. जहां सड़क पार कर रही एक महिला को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी और मौके पर से फरार हो गया. जिसके बाद महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
महिला की पहचान दानापुर निवासी श्यामसुंदर प्रसाद की पत्नी कैलाशो देवी के रूप में की गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और दानापुर के पास एनएच 28 को जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

मुआवजे की मांग
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि एनएच 28 के किनारे वेयर हाउस का गोदाम है. आये दिन ट्रक एनएच 28 पर ही खड़ी रहती थी. जिससे सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती है. बावजूद इसपर कोई पहल नहीं हो रही है. साथ ही मुआवजे की मांग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details