बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में पति बना हैवान, अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी को गर्म सरिया से दागा - Etv Bharat Bihar

Gopalganj Crime News बिहार के गोपालगंज में पत्नी के साथ हैवानी का मामला सामने आया है. जहां अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को गर्म सरिया से दाग दिया. सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 20, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 5:55 PM IST

गोपालगंजः बिहार में महिलाओं पर अत्याचार (Atrocities on women In Gopalganj) बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज से है. जहां पति के अवैध संबध का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ गया. जल्लाद पति ने पत्नी को गर्म सरिया से दाग (Wife burnt with hot rod) दिया. सूचना पर आनन-फानन में मायके वालों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ेंःSupaul Crime : सनकी पति ने पत्नी को तेजाब से नहलाया

उचकागांव थाना का मामलाःमामला जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र का है. जहां एक पति ने अपने पत्नी के साथ इस घटना को अंजाम दिया. परिजनों ने बताया कि 6 साल पूर्व महिला की शादी हुई थी. दो साल तक सब कुछ ठीक ठाक चला. उससे एक बेटी भी है. लेकिन शादी के दो साल बाद महिला के पति का उसके मौसेरी बहन के साथ अवैध संबंध हो गया. जिसका महिला विरोध किया करती थी.

मौसेरी बहन से अवैध संबंधः पीड़िता ने घटना के बारे में बताया कि चार साल से उसके पति व उसकी मौसेरी बहन जो दो बच्चो की मां है, उसके साथ अवैध सम्बंध चल रहा है. पति उसे अपने साथ सूरत लेकर चला गया. जहां वह फल बेचता था. लेकिन वह इसका जब भी विरोध करती तब पति उसके साथ मारपीट करता था. लगातार प्रताड़ित होने के बाद वह मायके चली गई.

रस्सी से बांध कर गर्म सरिया से जलायाः पीड़िता ने बताया कि वह दशहरा में ससुराल आई थी. चार दिन पहले महिला के पति सूरत से जब घर आया तो उसे देख कर आक्रोशित हो गया. उसके साथ मारपीट भी की. इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसे रस्सी से बांध कर गर्म सरिया से उसके दोनों हाथ को जला दिया. जिससे महिला दर्द से चिल्लाती रही लेकिन कोई बचाने नहीं आया. किसी तरह पड़ोसी के घर भागकर जान बचाई.

गन्ने के खेत में भागकर बचाई जानःपति की हैवानी को देख पड़ोसी भी महिला का साथ नहीं दिया. जिसके बाद डर के मारे वह गन्ने के खेत मे छिपकर अपनी जान बचाई. जहां से किसी से मोबाइल मांग कर अपने मायके वालो को फोन कर घटना की सूचना दी. सूचना पहुंचे मायके वालों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से महिला का इलाच चल रहा है. पीड़िता ने बताया कि वह मुझें नही रखना चाहता है.

Last Updated : Dec 20, 2022, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details