गोपालगंज:बिहार सरकार की ओर से लगातार अपराध पर लगाम कसने की बात कही जा रही है. तो दूसरी ओर गोपालगंज में बेखौफ अपराधी हथियार से लैस होकर किसी भी वारदात को दिनदहाड़े अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. वहीं पुलिस-प्रशासन कारवाई के नाम पर अंधेरे में खाक छानती नजर आती है या फिर बड़ा घटना घटने का इंतजार करती है. दरअसल, बिहार के गोपालगंज में हथियार चलाने की ट्रेनिंग का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल (Weapons Training Video Viral In Gopalganj) हो रहा है. वायरल वीडियो मांझागढ़ थाना (Gopalganj Manjhagarh Police Station) क्षेत्र के भवानीगंज गांव का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -बिहार में अपराध जबरदस्त.. दारोगा जी शराब पीकर मस्त.. देखें VIDEO
पिस्टल पकड़ने से लेकर ट्रिगर दबाने की ट्रेनिंग: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक रात के अंधेरे में सुनसान इलाके में पिस्टल पकड़ने से लेकर ट्रिगर दबाने तक की ट्रेनिंग ले रहा हैं. 35 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में कुछ लोग पिस्टल का ट्रिगर दबाने से पहले काउनडाउन गिनती भी बोल रहे हैं....वन....टू....थ्री....बोलते ही युवक ने ट्रिगर दबाई और गोली बाहर निकल गयी. इस दौरान दूसरा साथी वीडियो बनाने की बात भी बोल रहा है. हथियार चलाने के ट्रेनिंग ले रहे युवक के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह युवक मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव निवासी मनौवर साह का बेटा महम्मद साह है, जो हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहा है.