बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चार किलोमीटर दूर मतदान करने जाते हैं इस गांव के लोग, सरकार और प्रशासन बेखबर - मुख्यालय

जिला प्रशासन भी मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रही हैं. साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं.

कच्ची सड़क

By

Published : Apr 7, 2019, 3:10 PM IST

गोपालगंजः लोकसभा चुनाव को लेकर जहां नेता मतदाताओं के बीच पहुंच कर वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ किसी को भी मतदाताओं की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है.

जिला प्रशासन भी मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रही हैं. साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं. लेकिन विडम्बना यह है कि जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर मुंगरहा गांव में बने सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र हैं. मतदाता यहां तक करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय कर मतदान करने पहुंचते है.

चार किलोमीटर दूर मतदान करने जाते हैं लोग

सरकार और प्रशासन बेखबर

सड़क की स्थिति खराब होने के कारण अधिकतर वृद्ध, पुरुष, महिला और दिव्यांग मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं. जिससे ये मतदाता मतदान करने से चूक जाते हैं. गांव में बने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाए गए है. इस मतदान केंद्र तक जाने के लिए कच्ची सड़क है, जो गड्ढों से भरा हुआ है. मतदाताओं को यहां पहुंचने में काफी समस्याएं होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details