गोपालगंजः लोकसभा चुनाव को लेकर जहां नेता मतदाताओं के बीच पहुंच कर वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ किसी को भी मतदाताओं की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है.
जिला प्रशासन भी मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रही हैं. साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं. लेकिन विडम्बना यह है कि जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर मुंगरहा गांव में बने सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र हैं. मतदाता यहां तक करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय कर मतदान करने पहुंचते है.