गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज से मारपीट का एकवीडियो वायरलहुआ है. जिसमें एक बीडीसी सदस्य स्कूल के एचएम के साथ बदसलूकी (Clash Between DP High School HM and BDC) करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो बरौली थाना क्षेत्र (Barauli police station) के माधोपुर गांव में स्थित डीपी हाइस्कूल का बताया गया है, जहां स्कूल में घुसकर कर बीडीसी सदस्य द्वारा खुलेआम प्रधानाध्यापक को जान से मारने की धमकी दी गई है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बिहार का दबंग तस्कर.. कहा- 'जिस जहरीली शराब से हुई थी मौतें, वहां मैंने की थी दारू की डिलिवरी'
डीपी हाइस्कूल का है मामलाः दरअसल, हाइस्कूल में हुई इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और इसके बाद वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला सोमवार का बताया जा रहा है. डीपी हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक और सिवान जिले के करपटिया निवासी संजय कुमार त्रिवेदी की माने तो स्थानीय बीडीसी संजीव कुमार रंगदारी मांगते हैं. रंगदारी की मांग पूरी नहीं किये जाने पर बार-बार जान से मारने की धमकी देते हैं.