बिहार

bihar

By

Published : Jun 22, 2020, 10:46 PM IST

ETV Bharat / state

हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोपालगंज में ग्रामीणों ने किया जल सत्याग्रह

भोरे थाना क्षेत्र निवासी चर्चित व्यवसायी रामाश्रय सिंह को एक साल पहले उनके पेट्रोल पंप पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी गई थी. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद काफी विरोध प्रदर्शन हुए.

गोपालगंज
गोपालगंज

गोपालगंज: जिले के भोरे थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव स्थित तालाब में सोमवार को मृतक व्यवसायी रामाश्रय सिंह के हत्यारों के मांग को लेकर परिजनों ने जल सत्याग्रह किया. इस दौरान मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने तालाब में खड़े होकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तालाब में खड़े होकर नारेबाजी करते ग्रामीण

दरअसल, भोरे थाना क्षेत्र निवासी चर्चित व्यवसायी रामाश्रय सिंह को एक साल पहले उनके पेट्रोल पंप पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी गई थी. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद काफी विरोध प्रदर्शन हुए. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि, हत्या के मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर आए दिन विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रहा.

'हत्यारों को पहले ही कर लिया गया गिरफ्तार'
गौरतलब है कि एक वर्ष बाद फिर यह मामला जोर-शोर से उठने लगा है. मृतक के परिजनों द्वारा मुख्य आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. जिसको लेकर आज मृतक रामाश्रय सिंह की पत्नी, भाई-भतीजा और काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने लगभग आधे घंटे तक जल में खड़े होकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि व्यवसायी रामाश्रय सिंह के हत्यारों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पुलिस विभाग ने नहीं बरती लापरवाही'
मनोज कुमार तिवारी ने आगे बताया कि घटना में कुल 9 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें 6 लोग गोली मारने वालों में शामिल थे. उन्होंने बताया कि घटना विशाल सिंह गिरोह द्वारा किया गया था. इसमें तत्काल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों ने घटना को स्वीकार भी कर लिया था. फिलहाल, मामला सीआईडी टीम के अंडर जांच में है. इसमें पुलिस विभाग की तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details