बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Liquor Loot in Bihar: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली हो गई गाड़ी - बिहार में शराबबंदी

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar है, इसके बावजूद शराब तस्करी और शराब लूट की खबरें अक्सर सामने आते रहती है. इसी बीच गोपालगंज से ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर

Villagers Looted Liquor Bottles in gopalganj
Villagers Looted Liquor Bottles in gopalganj

By

Published : Dec 22, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Dec 22, 2021, 2:13 PM IST

गोपालगंज: बिहार में कहने को तो शराबबंदी है. लेकिन यहां अक्सर शराब लूट की खबरें आती रहती हैं. ये तस्वीरें बिहार के गोपालगंज की है. यहां लोगों की भीड़ जिस गाड़ी पर टूट पड़ी (Liquor Loot in Gopalganj) है, वो शराब तस्करों की गाड़ी है. इस वीडियो में लोग शराब लूटते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( Viral Video Of Liquor Loot in Gopalganj )हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Video: फ्री का माल है, लूट लो.. आम तो छोड़िए... पुलिस वाले भी पॉकेट में रखने लगे शराब की बोतल

दरअसल, गोपालगंज के उचकागांव थाना के बदरजिमी बाजार में शराब लदी एक बोलेरो कार ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी. बताया जाता है कि इसके बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद मौके पर मौजूद जब तक जमा होते ड्राइवर भाग निकला.

ये भी पढ़ें-जीतनराम मांझी फिर बोले- शराबबंदी कानून में कई खामियां, बदलाव की है जरूरत

इसके बाद आक्रोशित लोग गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे. घटना के बाद भीड़ ने बोलेरो कार के अंदर देखा तो उसमें शराब लदी थी. फिर क्या था. भीड़ में मौजूद चाहे वो युवा हो या बुजुर्ग या फिर महिलाएं सभी कार में भरी शराब को लूटने लगे. इधर, घटना की सूचना मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची. लेकिन, पुलिस के पहुंचने के पहले ही लोगों ने शराब की एक-एक बोतल लूट ली थी. इस दौरान कुछ युवकों ने बुलेरो से शराब लूट रहे भीड़ की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें-शराब की सूचना पर बिना महिला कर्मी के पुलिस ने पूरे घर को उधेड़ दिया, फिर 'सॉरी' बोलकर चलती बनी

इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि तस्वर विदेशी शराब की डिलिवरी देने के बिहार आया था. इस दौरान यह हादसा हो गया. हालांकि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि विदेशी शराब कहां से लाई गई थी और इसकी डिलिवरी कहां कि जानी थी.

नोट : ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 22, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details