गोपालगंज: जिले के कुचायकोट प्रखण्ड के विशंभरपुर गांव में सियार के आतंक से ग्रामीण दहशत में थे. सियार ने अबतक दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया था. वन विभाग को सूचना दिये जाने के बाद भी सियार को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी, लिहाजा आक्रोशित लोगों ने सियार को पीट-पीटकर मार डाला (Villagers killed jackal in Gopalganj). जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है, जहां डॉक्टरों ने जख्मियों का इलाज किया.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर में घास समझकर भैंस ने खाया बम, ब्लास्ट से फटा गलफड़ा
जंगली सियार के कारण दहशतः मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कुचायकोट प्रखण्ड के विशम्भरपुर समेत आस पास के गांव में एक जंगली सियार के भय से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ हुआ था. गांव के कई लोगों पर सियार ने हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया था. जिससे गांव वालों के बीच दहशत था. शनिवार काे गांव वालों ने सियार को उस समय मार दिया जब उसने एक महिला सुनीता देवी पर हमला कर दिया था.