बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: आधार कार्ड नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा, सड़क जाम कर की आगजनी - villagers created rucks for Aadhaar card

गोपालगंज में आधार कार्ड निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने घंटों हंगामा किया. उन्होंने सड़क पर आगजनी की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Sep 22, 2020, 5:47 PM IST

गोपालगंज:जिले में पिछले कई दिनों से आधार कार्ड नहीं बनने के कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बरौली गांव के सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतर कर बवाल किया. उन्होंने सड़क जाम कर आगजनी की. साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दरअसल बच्चों के नामांकन के दौरान आधार कार्ड बनवाने के लिए कई ग्रामीण अपने बच्चों के साथ केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. लेकिन कर्मियों की ओर से रोजाना बहाना बनाकर काम नहीं किया जा रहा है. आए दिन तो कर्मी गायब रह रहे हैं जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

हंगामा करते ग्रामीण

कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों के हंगामे के दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रोज-रोज बहाना बनाकर यहां के कर्मी गायब रहते हैं. जिससे छोटे-छोटे बच्चों के लेकर 2-3 बजे सुबह से ही खड़े रहना पड़ता है. बावजूद यहां के कर्मी हमेशा बहाना बनाकर गायब रहते हैं. कई लोगों ने अवैध वसूली के भी आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details