बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार को पाकिस्तान बनाने का चल रहा सुनियोजित खेल'- विजय सिन्हा ने कहा-'भाजपा सरकार बनते ही होगी जांच' - बिहार को पाकिस्तान बनाने का खेल

Priest Murder Case in Gopalganj : गोपालगंज में पुजारी हत्याकांड के विरोध में भाजपा नेताओं ने गुरुवार को धरना दिया. धरना पर बैठे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस दोषी को बचा रही और निर्दोष को जेल भेज रही है. पढ़ें पूरी खबर.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 10:46 PM IST

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष.

गोपालगंजः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि बिहार में अपराध बढ़ा है. लेकिन, बिहार सरकार के निर्देश पर अपराधियों का आंकड़ा घटाने को लेकर थाना की सजगता साफ दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार को पाकिस्तान बनाने का एक सुनियोजित खेल चल रहा है. ये लोग भूल गये हैं कि जिस दिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी मदरसों से लेकर और पाकिस्तान बनाने के खेल में लगे भ्रष्ट पदाधिकारी की जांच कराउंगा.

जेल जाएंगे पुलिसः विजय कुमार सिन्हा आज पुजारी मनोज साह हत्या कांड मामले में शासन प्रशासन के खिलाफ दिए गए धरना में शामिल होने के लिए गोपालगंज पहुंचे थे. धरना देने के बाद वे स्थानीय विधायक के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए सरकार को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि "पुजारी हत्याकांड की न्यायिक उच्च स्तरीय जांच करायी जाए. पुलिस पर हमला करते हुए उन्हें चांदी के टुकड़े पर बिकने वाले लोग बताया. कहा कि पुलिस को न्याय करना होगा नहीं तो पुलिस भी जेल जाएगी."

थाना प्रभारी पर गंभीर आरोपः नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिव मंदिर के पुजारी मनोज साह का अपहरण और हत्या के पूर्व शिव मंदिर के पास मृतक की जमीन जबरदस्ती अल्पसंख्यक समाज के लोगों के द्वारा जोत ली जाती है. 28 नवंबर को मृतक के भाई थाना में आवेदन देते हैं, तो कोई सुनवाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को मनोज कुमार साह का अपहरण होता है. एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है. थाना प्रभारी कहता है कि वह प्रेम प्रसंग में भाग गया होगा. उन्होंने थाना प्रभारी को हटा कर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की.

अल्पसंख्यक वोट की राजनीतिः नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के वोट की राजनीति में अपने अकाओं के कहने पर जो चर्चित अपराधी है, गन चलाता है. दारू माफिया है और जमीन माफिया है उनकी जांच करने के बजाय बचाने का काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में सारी बातें सामने आ जाएगी. पुलिस जो मनगढंत कहानी बना रही है वह सफल होने वाला नहीं है. इसको लेकर विधानसभा तक आवाज उठाई जाएगी. पुलिस जमीन माफिया से मिलकर काम कर रही है. एक लड़की चाकू से 27 वर्ष के युवक की निर्मम हत्या कर देती है, यह नीतीश सरकार में ही संभव है.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज पुजारी हत्याकांड में युवती समेत हिरासत में 3 आरोपी, हत्या कर निकाली थीं आंखे, काटी थी जीभ

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज पुजारी हत्याकांड में युवती समेत हिरासत में 3 आरोपी, हत्या कर निकाली थीं आंखे, काटी थी जीभ

इसे भी पढ़ेंः 'शादीशुदा प्रेमिका को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करता था 'पुजारी', प्रेम प्रसंग में हुई हत्या' : DIG

ABOUT THE AUTHOR

...view details