गोपालगंज:जिले में शादी समारोह के दौरान फायरिंग और हथियार लहराने की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं तक्की गांव ( Viral Video From Chhawahi Takki Village Gopalganj ) का है, जहां एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग और डीजे के धुन पर डांस करते हुए हथियार लहराने ( Video Of Dancing With Illegal Weapons In Gopalganj) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें- मुंगेर: पुलिसकर्मी का युवक के साथ लात घूसों से मारपीट का Video Viral, SP ने जवान को किया सस्पेंड
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि, किस तरह युवक अपने हाथों में हथियार को लेकर उसे आसमान में लहरा रहे हैं और जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि, जिंस-टी शर्ट पहने एक युवक ने अपने हाथों में रायफल ले रखा है. डीजे पर डांस करते हुए लड़खड़ाते हुए युवक गिर जाता है. तभी दूसरा युवक उजले रंग का शर्ट पहने हुए वहां पहुंचता है और रायफल को लेकर किनारे आ जाता है.
पढ़ें- मधेपुरा में झंडा फहराने के लिए हुआ मैडम और सर के बीच झगड़ा, देखें वीडियो
डीजे पर डांस के दौरान युवक जिस तरह से हथियार की नुमाइश कर रहे हैं, उससे अगर गलती से भी गोली चल जाती तो, वहां किसी की जान भी जा सकती थी. हर्ष फायरिंग के कई मामलों में देखा गया है कि, लोगों की जानें जा चुकी हैं. इस तरह के कारनामे पर कई जगह कार्रवाई भी हुई है. लेकिन, फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है.